द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा नगर स्थित चार शराब दुकानों में शराब बिक्री की रेट सूची गायब है तो वहीं शराब ठेकेदार के दुकान कर्मचारी मनमाने दामों में शराब की बिक्री करते हैं, और ग्राहक के विरोध करने पर कर्मचारी अभद्रता कर शराब वापस लेने को धमकाते हैं। हरिओम यादव ने गत शुक्रवार को आबकारी उपनिरीक्षक जिनेंद्र जैन को दी शिकायत में बताया सिहोरा नगर के अंतर्गत सिहोरा खितौला में चार शराब दुकान है इन दुकानों में अंग्रेजी देशी शराब की बिक्री होती है इन दुकानों में शराब बिक्री की सूची नहीं लगी है जनचर्चा र्है कि आबकारी विभाग अमले की शराब ठेकेदारों से मिलीभगत है जिसके चलते आबकारीं विभाग शराब का मनमाने दामों में बेचने की छूट दिए हैं गुरुवार को खितौला मोड़ तिराहा स्थित शराब दुकान के कर्मचारी द्वारा ग्राहक के साथ शराब अधिक रेट में बेचने का विरोध करने पर अभद्रता की गई मामले की शिकायत संबंधित द्वारा खितौला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि शराब ठेकेदार खितौला द्वारा शराब की बिक्री बढ़ाने नगर के वार्ड क्रमांक 12 से 18 तक 7 वार्डों तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्र बरेली खागामऊ बुधुआ मकुरा पड़रिया अमगवा भाटादोन मैं 1 दर्जन से अधिक एजेंट तैनात कर रखे हैं एजेंट संबंधित नगरीय ग्रामीण क्षेत्र में महंगी दर में देशी अंग्रेजी शराब घर घर पहुंचा कर देते हैं हरिओम यादव ने आरोप लगाया कि शराब ठेकेदार की आबकारी और पुलिस विभाग की मिलीभगत से खितौला का हर वार्ड ग्रामीण क्षेत्र शराब खोरी का अड्डा बना है एक तरफ प्रदेश शासन ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाये रखने की कड़ी में पूरे प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री को रोकने कड़े निर्देश दिए हैं वहीं सिहोरा का आबकारी विभाग और खितौला के वार्डाें और ग्रामों में शराब बिकवा कर नगर तथा ग्राम वासियों को शराबी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, नगर के कुछ नागरिकों ने एसडीएम से तीन दिन के भीतर खितौला थाना अंतर्गत आने वाली नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री तत्काल बंद कराने में कड़ी कार्रवाई की मांग की मांग के पूरा नहीं होने पर तथा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की बात कही गई।
इनका कहना
मेरे द्वारा अधिक शराग बिक्री के 6 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है। साथ ही मुझे खितौला शराब दुकान में रेट सूची न होने व अधिक दामों पर शराब बिक्री की जानकारी प्राप्त हुई है मै उसे तत्काल दिखवाता हूँ। और जो वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी।
जितेन्द्र कुमार जैन, आबकारी उपनिरीक्षक, सिहोरा