द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा । विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ में पहुंचकर आमजन की समस्याएं जाने और कांग्रेस की रीति नीति के साथ प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करे। यह बात यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान की सिहोरा विधानसभा प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान की बैठक में शामिल कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कही।
कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य की मध्यप्रदेश में पिछले 20 वर्षों से सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी सरकार के कुशासन और उनकी नाकामियों को उजागर करना है। हम हर बूथ पर पहुंच कर आम जनता से जुड़ने के बाद ही उनका विश्वास हासिल कर सकते हैं। चाहे बाद सिहोरा ओवरब्रिज की हो शासकीय आईटीआई महिला महाविद्यालय या फिर नगर के सौंदर्यीकरण की। विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हुआ है नगर का नहीं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जनता के सामने जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी के कागज में हुए नगर और विधानसभा के विकास को उजागर करेंगे। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीतेंद्र श्रीवास्तव, संदीप ब्यौहार, प्रकाश कुररिया, घनश्याम बड़गेंया, शमशेर खान (गुल्लू) , पार्षद रमेश पटेल, पूर्व पार्षद आलोक पांडे, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सचिन पटेल, जिला महासचिव एनएसयूआई एजाज कुरैशी, पवन सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई योगेश ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









