सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

ठेकेदार ने 15 दिन पूर्व बनाई नाली पहली बसरात में बह गई

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर | सिहोरा के वार्ड क्रं 4 गुरूद्वारा के पास का एक मामला प्रकाश में आया है जहां अभी हाल ही में लगभग 15 दिनों पूर्व नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण किया गया था साथ ही अभी उसी मार्ग पर रोड़ का भी निर्माण कार्य राया जाना हैं । और निर्माण ठेकेदार द्वारा अतना अच्छी और उन्नत क्वालिटी का निर्माण किया जा रहा है। कि अभी मानसून का मौसम शुरू ही हुआ है और नाली बरसरत के साथ बह गई और उसकी सरिया उपर दिखने लगी गए है। तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। इस ठेकेदार द्वारा कितनी उन्नत क्वालिटी  का निर्माण कार्य नगर में कराया जा रहा है।

अनेक स्थानों पर दिख रहे लीपापोती के प्रमाण
रहवासियों ने बताया कि उक्त ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कैसे और किस प्रकार का कराया गया है आप तस्वीरों में देखकर गौरवान्वित महसूस करेगे की विकास हो रहा है। परंतु कैसा आप स्वयं देख सकते है। वार्ड वासियों ने बताया कि साथ ही पूर्व की बनी नाली के उपर ही ठेकेदार द्वारा मोटी मलाई डकारने की फिराक में लीपापोती करके निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकी ठेकेदार को पूर्व की बनी नाली को पहले तोड़कर फिर नए निर्माण को करना था पंरतु ऐसा हुआ है या नहीं यह आप स्वंय तस्वीरों में देख सकते है। और कुछ स्थानों पर लीपापोती कर दी गई है।

रोड़ में डाल दिए मलवा
वहीं रहवासियों ने बताया है की ठेकेदार द्वारा निकले वाले मार्ग पर ही कुछ तोड़ा हुआ मलवा छोड दिया गया, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों का भी मार्ग से निकला दुश्वार है।

इनका कहना है।

वार्ड नं 4 में बनाई गई नाली बारिश के कारण बह गई है उसका पुनः निर्माण कराया जाएगा

लक्ष्मण सिंह सारस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी , सिहोरा,

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।