सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » धनतेरस के स्वागत में सजी दुकाने, पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व में सज कर तैयार बाजार

धनतेरस के स्वागत में सजी दुकाने, पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व में सज कर तैयार बाजार

धनतेरस के स्वागत में सजी दुकाने, पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व में सज कर तैयार बाजार

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। पांच दिवसीय दीपों की झिलमिलाती रोशनी के महापर्व दीपावली के पहले दिन धनतेरस में बाजार में खरीदारी में खूब धन वर्षा होती है ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए दुकानदारों खासकर सराफा दुकानदारों ने धनतेरस के स्वागत में अपनी अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भी ग्राहकों को लुभाने खास सजावट की गई है। इलेक्ट्रॉनिक में महाएक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदी पर निश्चित उपहार दिए जा रहे है। वैसे धनतेरस में बर्तन चांदी के सिक्के की अधिक खरीदारी होती है। परन्तु इस बार इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के व्यापारियों ने भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीदें लगाई है। और साथ ही अनेक ऑफऱ भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में दिए जा रहे है। तो वहीं व्यापारियो ने ग्राहकों से जुड़कर खरीदी करने व ऑनलाइन ख़रीदी ना करने की अपील की है।

About The Author

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।