द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा विजय रेस्टोरेन्ट से मझौली चौक तक मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत डिवाईडर युक्त सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त सड़क में पुराने विद्युत लाईन के पोल होने के कारण निर्माण कार्य सम्पादन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसको लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बार-बार पत्र लिखने के पश्चात भी आज तक विद्युत मंडल द्वारा विद्युत पोल शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा सृष्टि प्रजापति को ज्ञापन सौपकर पुराने एनएच से मझौली बायपास के पोल तत्काल शिफ्ट करने की मांग की
ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में डिवाईडर का कार्य प्रारंभ हो जाने की वजह से आवागमन में भी असुविधा हो रही है। विद्युत मंडल उक्त सड़क में डिवाईडर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने के कारण विद्युत पोलों की वजह से कभी भी किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। अतः विद्युत मंडल से पुरानी एन.एच.7 में विजय रेस्टारेंट से मझौली चौक तक विद्युत लाईन एवं विद्युत पोलों को शीघ्रातिशीघ्र शिफ्ट कराने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करे। ज्ञापन सौंपते समय पार्षद गीता शुक्ला बेटू शर्मा, अंकुश नायक उपस्थित रहे ।









