द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सिहोरा में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर-घर में गली-गली में दस्तक देकर उन्हें अपने पक्ष में वोट देने के लिए आरजू मिन्नत तक कर डाली। भाजपा, कांग्रेस आम आदमी पार्टी, बसपा के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने ढोल नगाड़े के साथ रैली निकाल कर जोर शोर से जनसंपर्क किया।
अब सिर्फ घर-घर प्रचार
ढोल धमाके और रैलियों के साथ चुनाव प्रचार थमने का साथ अब प्रत्याशी अब घर-घर संपर्क करेंगे। निकाय चुनाव के पहले चरण में नगरपालिका सिहोरा में 6 जुलाई को मतदान होना है। 18 वार्ड से पार्षद पद के लिए 81 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस के बागियों ने इस बार के चुनाव में ताल ठोक कर दोनों के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है। कोई भी प्रत्याशी खुलकर यह नहीं कह रहा है कि इस बार उसकी जीत सुनिश्चित है।
खास खास
कुल मतदाता- 33880
पुरुष मतदाता- 16779
महिला मतदाता- 17097
थर्ड जेंडर- 04
मतदान केंद्र-42