सिहोरा में सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसानों का जंगी प्रदर्शन
द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले बुधवार को सिहोरा, मझौली, पाटन और शहपुरा क्षेत्र के हजारों किसान सड़कों पर उतर आए। सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ निकली करीब तीन किलोमीटर लंबी तिरंगा ट्रैक्टर रैली ने नगर का माहौल पूरी तरह बदल दिया।
रैली की शुरुआत कृषि उपज मंडी परिसर से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। इस दौरान किसानों की रैली और जंगी विरोध प्रदर्शन को संयुक्त किसान मोर्चा, कांग्रेस और ओबीसी महासभा का भी पूरा समर्थन मिला। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों के साथ रैली में शामिल हुए।
बस स्टैंड पर आयोजित आमसभा को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जबलपुर जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसानों ने पराली जलाने संबंधी शासन आदेश को स्थगित करने, खाद वितरण प्रणाली में सुधार कर ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन व्यवस्था लागू करने, कृषि विद्युत पंपों की हार्सपावर पूर्ववत करने और ट्रांसफार्मर बदलने, नहरों की मरम्मत, सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने, ई-पंजीयन की तकनीकी दिक्कतें दूर करने और धान-गेहूं के लंबित भुगतानों के शीघ्र निपटान की मांग की।
सभा में सोनू वांगचूक की बिना शर्त रिहाई की मांग भी उठाई गई।
तीन घंटे तक चली रैली के दौरान जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बैरिकेटिंग कर व्यवस्था संभालनी पड़ी।









