द न्यूज 9 डेस्क सिहोरा – मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में दो दर्जन से अधिक हैंडपंप मैकेनिक हेल्परों के घर में बैठे-बैठे तनख्वाह लेने का मामला सामने आया है आईटीआई कार्यकर्ता गंगा पटेल ने बताया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड सिहोरा के अंतर्गत सिहोरा मझौली तहसील आती है सिहोरा तहसील के डेढ़ सो से अधिक तथा मझौली तहसील के 250 ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है गांव-गांव में पेयजल आपूर्ति नल जल योजना के रखरखाव ग्रामों में लगे हैंडपंपों का संधारण करना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को पूरा करने से होरा मझौली तहसीलों में दो दर्जन से अधिक हैंडपंप मैकेनिक है।बीते 3 वर्षों से ग्रामों में पेयजल जल उपलब्धता की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जल मिशन के पास आ गई है मिशन नल जल आपूर्ति योजनाओं के रखरखाव और हैंडपंप संधारण का काम अपने दैनिक वेतन पर लगे आउटसोर्स कर्मचारीयो से करवा रहे हैं इससे लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत स्थाई कर्मचारी हैंडपंप मैकेनिक हेल्परों के पास नल जल योजना रखरखाव हैंडपंप संधारण का कोई काम नहीं रहने से संबंधित सभी कर्मचारी घर में बैठे-बैठे मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं आरटीआई कार्यकर्ता को विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घर में बैठे-बैठे पगार लेने वाले स्थाई हैंड पंप मेकेनिक हेल्परों में रितेश चौधरी, अंबिका यादव, राजकुमार तिवारी, छब्बी लाल परते, जगन्नाथ लोधी, घनश्याम राजपूत, राजेश राजपूत, गणेश कोल, संजय पुट्टा, मनीष गेडाम, चंद्रभान लोधी, कन्हैया लाल उपाध्याय, श्याम दत्त तिवारी, शामिल है।
विभागीय कार्य में लगे इतने कर्मचारियों से क्या काम करा रहा विभाग, किसी को नहीं जानकारी
विनय प्रताप सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड सिहोरा द्वारा बताया गया कि हैण्ड पंप मैकेनिकों को विभागीय कार्य में लगाया गया है। तो सवाल यह भी सामने आता है कि सहायक यंत्री साहब विभाग में हैण्ड पम्प मैकेनिकों से ऐसे कौन कौन से कार्य कराए जा रहे है और सिहोरा कार्यालय में इतने बड़े बड़े जिम्मेदारियों वाले कार्य भी नहीं है कि सभी हैण्ड पम्प मैकेनिकों को लगाकर विभाग में कार्य कराया जाने लगा हो।
इनका कहना है।
हेड पंप मेकेनिक हेल्परों को विभागीय कार्य में संलग्न किया गया है
विनय प्रताप सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड सिहोरा










