सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

पूर्व विधायक नित्य निरंजन खंपरिया का आरोप, विकास के नाम पर सिहोरा शून्य

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरे प्रदेश में कराए विकास कार्यों के नाम पर विकास पर्व बड़े जोर शोर से मना रही है लेकिन प्रदेश का हृदय स्थल विकास पर्व से अछूता है प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपने बीते बीस वर्ष के कार्यकाल में सिहोरा में विकास के नाम पर कुछ नहीं कराया ऐसे में सिहोरा पार्टी का विकास पर्व कैसे मनाया जाएगा यह खुला आरोप सिहोरा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नित्य निरंजन खंपरिया ने पत्रकार वार्ता में लगाया वरिष्ठ कांग्रेस नेता केशव मिश्रा के कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश कुररिया श्याम शुक्ला सुबोध पांडे सुरेंद्र मिश्रा भूपलाल सोनी ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल अमोल चौरसिया पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य जमुना मरावी अशोक गोटिया शामिल थे नित्य निरंजन खंपरिया ने अपने आरोप में बताया कि सिहोरा को भारतीय जनता पार्टी के बीते बीस साल के कार्यकाल में कुछ नहीं मिला बल्कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए विकास कार्यों को छीना गया है या वे आज भी शुरू नहीं हुए 1 अक्टूबर 2003 को तत्कालीन प्रदेश सरकार ने अपनी कैबिनेट की मीटिंग में सिहोरा को जिला बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया था 2 अक्टूबर को गांधी जयंती राष्ट्रीय अवकाश और इसी दिन नए विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले कैबिनेट में पारित सिहोरा जिला के प्रस्ताव का क्रियान्वयन रुक गया इसके बावजूद सरकार ने व्यवस्था बनाई कि 26 जनवरी 2004 से सिहोरा में कलेक्टर एसपी की पदस्थापना के साथ सिहोरा जिला शुरू हो जाएगा। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 26 जनवरी 2004 को सिहोरा में कलेक्टर एसपी की पदस्थापना नहीं कर सिहोरा की घोर उपेक्षा की बीस साल बीत जाने के बाद भी सिहोरा जिला का मामला अटका है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सिहोरा जिला को दृष्टिगत रखते हुए यहां जिला स्तर की सुविधाएं के विकास काम की स्वीकृत किए थे इनमें जिला स्तरीय अस्पताल सिहोरा में महिला महाविद्यालय केंद्रीय विद्यालय छात्रों को रोजगारउन्नमुखी तकनीकी शिक्षा देने माइनिंग पॉलिटेक्निक बरझा बाईपास निर्माण गोसलपुर को राजस्व सर्किल बनाना प्रमुख है लेकिन प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के स्वीकृत विकास कामों को सिहोरा जिला के समान अपने राजनीतिक चश्मे से देखा और एक भी विकास कामों को पूरा नहीं करा कर सिहोरा की जनता को यह बताने का भरसक प्रयास किया कि वह सिहोरा की घोर उपेक्षा करते हैं।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।