द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ की औद्योगिक इकाई यूरो प्रतिक से आयरन ओर भरकर संबंधित क्षेत्र में जा रहे 8 वाहनों को खितौला पुलिस ने गत गुरुवार को पकड़ लिया जिनमें आयरन ओर भरा हुआ था खितौला पुलिस ने वाहनों में क्षमता से अधिक माल होने एवं प्रतिबंधात्मक क्षेत्र में प्रवेश के कारण जाँच के लिए रोक लिया था हालांकि खितौला पुलिस फिलहाल वाहनों के चालकों के दस्तावेजों के आधार पर ओवरलोडिंग के तहत कार्यवाही कर रही है वहीं मामले में खनिज विभाग भी सक्रिय होता दिखाई दे रहा है।
ओवरलोडिंग या अवैध माइनिंग,
औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ के यूरो प्रतिक नामक संस्थान से आयरन लोड कर चिन्हित जगह की ओर ले जा रहे वाहनों पर गत गुरुवार शाम खितौला पुलिस ने जप्ती की कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया जिसके चलते पिछले आठ दिनों से आयरन से भरे ट्रक खितौला थाने के बाहर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन खितौला थाना प्रभारी ने ओवरलोडिंग एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की बात स्वीकार की है। शीघ्र ही खनिज दस्तावेजों की जांच हेतु माइनिंग विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए मामला भेज दिया जाएगा। अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह अवैध माईनिंग है या ओव्हरलोड़िग की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं माईनिंग विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने प्रयास किया तकनीकी कारणों से अधिेकारियों से बात नहीं हो सकी। और पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जप्त ट्रकों पर ओव्हर लोड़िग की कार्यवाही करते हुए चालान न्यायलय में पेश कर दिया गया है। और न्यायलीन कार्य में देरी के चलते ट्रकों को खड़ा किया गया है|

थाना के सामने से दिनभर गुजर रहे ओव्हर लोड़ वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं
गणमान्य नागरिकरों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस कार्यवाही के बाद लगातार दिन और रात में ओव्हरलोड़ हाईवों की धमाचौकड़ी चलती है। परंतु उन पर किसी की लगाम नहीं है और ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है। और शायद प्रशासन किसी बड़ी अन्होनी के इंतजार में बैठा है। और इन 8 वाहनों पर बस कार्यवाही क्यों की गई अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है । क्योकिं रोज ओव्हरलोड़ हाईवां थाना के सामने से गुजरते है। उन पर काई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
इनका कहना है
आयरन ओर से भरी 8 गाड़ियाँ पकड़ी गई हैं जिन पर ओवरलोडिंग एंव प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश के तहत कार्यवाही की गई है खनिज दस्तावेज की जाँच हेतु प्रतिवेदन माइनिंग विभाग को भेज गया है। और गणेश विर्सजन के दिन ये 8 वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजर रहे थे, तो इन्हे पकड़ा गया था।
संगीता सिंह, थाना प्रभारी खितौला,









