द न्यूज़ 9 डेस्क। ढीमरखेड़ा। इंद्र कुमार पटेल।ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ढीमरखेड़ा की काजी हाउस के आगे मेन रोड के साइड आम के बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला लड़के का साव ग्रामीणों से मिली जानकारी के दौरान मौके पर पहुंची ढीमरखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप कोल 32 वर्ष पिता पच्ची राम कोल जिसकी सूचना पुलिस के दौरान परिजनों को दी गई मृतक के छोटे भाई मनोज कोल ने बताया कि मेरे भाई दिलीप कोल की मानसिक स्थिति कभी कभार ठीक नहीं रहती थी जिसके चलते पति पत्नी में अनबन बनी रहती थी जिसके चलते पति पत्नी के बीच हुए मामूली झगड़े में दोनों थाना ढीमरखेड़ा पहुंचे पति पत्नी के बीच नॉर्मल झगड़ा होने के कारण थाने से उन्हें घर जाने के लिए कहा गया जिसके दौरान पत्नी दुर्गी बाई अपने मायके चली गई और दिलीप का कुछ पता नहीं कि वह कहां गया जिसकी सुबह आम के पेड़ पर लटकती हुई मिली लाश जिसे ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर परिजनों के द्वारा लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर मार्ग कायम करते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय चिकित्सालय पान उमरिया भेजा गया
