सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

थाना खितौला अंतर्गत पिट्ठू बैग जिसमें 90 हजार रखे रूपये एवं थाना शहपुरा अंतर्गत खुली जीप में रखा बैग जिसमें नगद 1 लाख रूपये रखे थे चुराने वाले गिरफ्तार

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर।मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा क्राइम ब्रांच को आदेषित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध   गोपाल खाण्डेल, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण   शिवेश सिंह बघेल तथा एस.डी.ओ.पी सिहोरा  श्रुत कीर्ति सोमंवंशी (भा.पु.से.), एसडीओपी पाटन   देवी सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना खितौला एवं शहपुरा की संयुक्त टीम द्वारा नगदी रूपये चुराने वाले एक 11 वर्षिय अपचारी बालक सहित 2 युवकों को पकडा जाकर चुराये हुये 1 लाख 90 हजार रूपये जप्त किये गये है।]
घटना -1-थाना खितौला में दिनॉक 18-9-21 को लक्ष्मीकांत परोहा उम्र 31 वर्ष निवासी हरदुआ सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह अतिथि शिक्षक है एवं खेती करता है, उसका ग्राम हरदुआ में नया मकान बन रहा है, लोहा खरीदने के लिये दिनॉक 17-9-21 को एसबीआई बैंक सिंहोरा से 1 लाख रूपये निकाला था, पैसा निकलवाने के बाद 10 हजार रूपये खर्च करने के बाद 90 हजार रूपये पिट्ठू बैग मे रखकर हरिओम ट्रेडर्स लोहा की दुकान खितौला आया था दुकान मे बैठकर दुकानदार पवन पहारिया से लोहा के सम्ंबंध में बातचीत कर रहा था पिट्ठू बैग वहीं बैंच पर रख दिया था, सामने पवन पहारिया बैठा था, वह बाहर बरामदे में जाकर लोहा तौल कराने लगा, तौल कराने के बाद वापस आया तो उसका पिट्ठू बैग गायब था कोई अज्ञात चोर उसका पिट्ठू बैग जिसमें 90 हजार रूपये, अधारकार्ड, पास बुक तथा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी रखी थी, चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
घटना -2 – थाना शहपुरा में दिनांक 20-9-21 की रात लगभग 10 बजे जीवन सिंह लोधी उम्र 72 वर्ष निवासी ग्राम फुलर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 20-9-21 को अपने भाई किरण सिंह लोधी के साथ अपनी बहू अंजना बाई के खाते से 1 लाख 50 हजार रूपये एसबीआई शहपुरा बैंक से निकालने अपनी खुली जीप से आया था शाम लगभग 4 बजे बैंक से पैसा प्राप्त होने पर जिसमें से 50 हजार रूपये डीजल भरवाने अपने जेब में रख लिये थे बाकी एक लाख रूपये हरे रंग के बैग में रखे थे उसके बाद वह अपने भाई के साथ बैंक से बाहर निकलकर वापस घर जाने के लिये जीप में पेट्रोल भरवाने पम्प गया, उसके साथ गांव के 2 अन्य लोग थे जो जीप में पीछे बैठे थे पेट्रोल भरवाकर घर जा रहे थे उसका भाई एंव गांव वाले चाय पीने के लिये जीप को अंकित किराना दुकान बरमबाबा के पास रोककर सभी लोग चाय पीने चले गये वह ड्रायवर सीट पर बैठा था और उसके बाजू में हरे रंग का बैग रखा था शाम लगभग 5-15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसकी गाड़ी के सामने आकर गाड़ी पर थूकने लगा, उस व्यक्ति को डंाटने के लिये वह गाड़ी से उतरकर कुछ कदम उस व्यक्ति के पीछे गया तो वह व्यक्ति वहां से भाग गया, वह वापस गाडी के पास आया तो देख कि सीट पर रखा उसका हरे रंग का बैग गायब था कोई अज्ञात रूपयों वाला बैग चोरी कर ले गया है हरे रंग के बैग में एक लाख रूपये, 5 पासबुक, आधारकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस रखे थे, रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
क्राईम ब्रांच, तथा थाना खितौला एवं शहपुरा की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही 1- विकास सांसी पिता उमराव सांसी उम्र 22 वर्ष 2-साहिल सांसी पिता विनोद सासी दोनों निवासी ग्राम कंडिया थाना बोडा जिला राजगढ 3- 11 वर्षिय अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो तीनों ने थाना खितौला एवं शहपुरा अ्रंतर्गत चोरी की घटना कारित करते हुये 1 लाख 90 हजार रूपये चोरी करना स्वीकार किया तीनों की निशादेही पर खितौला एवं शहपुरा से चुराये हुये नगद 1 लाख 90 हजार नगद रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकिल जप्त करते हुये और भी वारदातों में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका – खितौला एवं शहपुरा अंतर्गत नगदी रूपये चुराने वाले 11 वर्षिय बालक सहित 2 युवको को गिरफ्तार कर चुराये हुये रूपये बरामद करने में थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जुगोतिन मसराम, थाना प्रभारी शहपुरा सुश्री प्रियंका केवट, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, आरक्षक मोहित उपाध्याय, बीरबल, एवं सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, अभिषेक मिश्रा एवं दीपक सिंह तथा थाना खितौला के सहायक उप निरीक्षक रमेश तिवारी, आरक्षक संदीप द्विवेदी, ब्रम्हदत्त तिवारी, सैनिक सुरेश तिवारी एवं थाना शहपुरा के उप निरीक्षक एन.एल. रजक, आरक्षक प्रमोद, राहुल, की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।