सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

मूंग खरीदी पर किसान समाज संगठन का आरोप इस वेयरहाउस में चल रहा कमीशन का खेल

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। किसानों की उपज खरदी के एवज में मोटा कमीशन लेने का आरोप गत दिवस किसान समाज संगठन ने शशि वेयरहाउस पर लगाया है। संगठन के संस्थापक दिवान जितेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार किसानों के द्वारा उनसे संपर्क किया जा रहा था कि शशि वेयरहाउस दिनारी खमरिया में किसानों के साथ मूंग खरीदी के नाम पर लूट की जा रही है प्रति कवींटल पर 3 सौ रुपए से लेकर 500 रू तक लेकर दबाव बनाकर शासन की नीतियों को गलत तरीके से बताकर कमीशन वसूला जा रहा है और देश का भोला भाला किसान अपनी उपज बेचने के लिए जो वह खेतों में बड़ी मेहनत से पैदा करता है और उसे मेहनत से साफ सफाई कर जब वेयरहाउस ले जाता है तो उन्हें तमाम तरह का डर बना रहता हैं किसान समाल संगठन के पदाधिकारी गत दिवस वेयरहाउस पंहुचे तो किसानों द्वारा आरोप लगाकर बताया कि यहां खराब माल की खरीदी कर स्टेकिंग कर दी गई है। जिसकी स्टैगिंग भी बड़े ही चापलूसी के साथ की गई है कि साफ माल जो किसानों के द्वारा लाया गया है उनको स्टैकिंग में किनारे में लगाकर बीच में नॉन इफेक्टिव माल को रखा गया है और जब किसान इस पर आपत्ति लेता है तो उन पर तोल ना करने की दम दी जाती है और उपज को खराब बताकर माल को बाहर ले जाने को कहा जाता है । संगठन के श्री दिवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि शशि वेयरहाउस के द्वारा 5400 क्वींटल मूंग की खरीदी की गई है जिसकी निष्पक्षता से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। किसानों के साथ वेयरहाउस में किसान समाज संगठन संस्थापक अध्यक्ष दीवान जितेंद्र ,छोटे पटेल,आनंद प्रकाश ,रंजीत,सत्यम रोहित कमलेश, समस्त क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।