द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोरा। किसानों की उपज की तौल के बाद भी भुगतान न होने से परेशान किसानों की समस्याओं को लेकर गत दिवस किसान समाज संगठन के अध्यक्ष दिवान जितेंद्र ने कलेक्टर जबलपुर को पत्र लिखा है जिसमें बताया गया कि 30 अगस्त को किसानों की मूंग की तोल हुई थी और मूंग का आज दिनांक 3 अक्टूबर तक भुकतान नही हुआ है। जिसको लेकर सेकड़ो बार डीएमओ से किसानों ने ,किसान संगठनों ने सम्पर्क किया जो सब निर्रथक निकला। तथा पोर्टल पर चढ़ाई गई ,आयुष एग्रो वेयरहाउस में सेकड़ो किसानों का मूंग का भुगतान नहीं हो रहा है। जिले के हज़ारों किसान भुगतान न होने से परेशान हैं। साथ ही पत्र के माध्यम से कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि किसानों की परेशानियों को देखते हुए जल्द भुगतान कराने की मांग की है।









