द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नगर पालिका सिहोरा के अंतर्गत कायाकल्पक अभियान के अंतर्गत मुख्य मार्गाे पर सीसी सडक के उपर डामलीकरण किया जा रहा है जो कि अनुचित है। बरसात में डामल उखड़ जाएगा सडकें नष्ट हो जाएंगी। शासकीय पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। उसी मद को उन स्थानों पर उपयोग किया जाए जहां पर सड़कों का निर्माण नहीं है। जिससे वहां के निवासियों को सुविधा मिल सके । सिहोरा क्षेत्र में अनेक ऐसी कालोनियों, मोहल्ले है जहां पर सड़कें नही बनाई गई है। इस अभियान के तहत इन क्षेत्रों में सडकों का निर्माण कराया जावे प्रशासन व नेताओं की मिलीभगत से जनता/ शासकीय पैसों को खुर्दबुर्द करने के लगा आम आदमी पार्टी सिहोरा के मुन्ना राय,राजाराम पहारिया,मनोज जैन संतोष वर्मा,संजय पाठक,ओमप्रकाश पटैल,जमुना प्रजापति,मनीष श्रीवास,जितेन्द्रल श्रीवास,श्रीमती संगीता विश्व कर्मा,श्रीमती सुमन पटैल आदि कार्यकर्ताओं द्वारा एस.डी.एम को दिये ज्ञापन में आरोप लगाये और इस प्रकरण की उच्चस्तरी जांच की मांग की।
