सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

ढीमरखेड़ा बस स्टैंड की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

द न्यूज 9 डेस्क ढीमरखेड़ा । इंद्र कुमार पटेल। ढीमरखेड़ा, बजरंग दल के द्वारा ढीमरखेड़ा एसडीएम सपना त्रिपाठी को बस स्टैंड की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ढीमरखेड़ा मैं प्रशासन द्वारा बस स्टैंड का निर्माण कार्य कुछ वर्षो पूर्व कराया गया था परन्तु आज दिनांक तक न ही बस स्टैंड प्रारम्भ किया गया ओर न ही किसी प्रकार का रख रखाव किया जा रहा है जिनके कारण कुछ असमाजिक तत्वो द्वारा आपत्ति जनक कार्य किया जा रहा है एवं भवन को नुक्सान पहुँचाया जा रहा है और बस संचालको द्वारा गलत तरीके से बस थाने के सामने सड़क पर खड़ी की जा रही है, जिससे आये दिन दुर्घटनाये एवं जाम की समस्या बनी रहती है,चूंकि शासन द्वारा बनाया गया जनपद कार्यालय,अस्पताल,जन शिक्षा केन्द्र,लोक सेवा केंद्र जैसे सभी शासकीय कार्यालय के करीब है, जिससे दूर दराज से अपने कार्य के लिए जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को सुविधा होगी।


ज्ञापन के माध्यम से मांग ढ गई है की इस जनहित के कार्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द बस स्टैंड प्रारंभ कराया जाए जिससे तहसील क्षेत्र में दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को सुविधा हो और थाने के सामने होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर बजरंगदल प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी, सह संयोजक रितेश त्रिपाठी, संयोजक रवि बर्मन, श्रीकांत पटेल, अंशुल ज्योत्षी, शनि शुक्ला, सागर शुक्ला, रोहित कोरी, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।