द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल और समाज के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी को सिंधी समाज द्वारा घ्वनि पैलेस में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया, पत्रकारवार्ता में बताया गया कि छत्तीसगढ़ जौहर पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के अराध्यदेव भगवान श्री झूलेलाल जी के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर सम्पूर्ण सिंधी जाति का घोर अपमान किया है। और सिंधी समाज सभी धर्मों में आस्था रखता है और सदैव आदर व सम्मान के साथ नतमस्तक रहता है। और सिंधी समाज अखंड भारत का महत्वपूर्ण अंग रहा है। परंतु इष्टदेव के प्रति अशोभित शब्दों का प्रयोग सिंधी समाज वर्दास्त नहीं करेगा जिसके विरोध में सिंधी समाज खितौला बाजार एवं सिहोरा के सभी सदस्यों द्वारा 6 अक्टूबर को एक विरोध रैली सिंधी धर्मशाला खितौला से 10 बजे प्रारंभ होकर अरूणाम घोष स्टेडियम से होते हुए पुराने बस स्टैण्ड सिहोरा में समाप्त होगी साथ ही पुतला दहन किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही सिंधी समाज द्वारा सम्पूर्ण प्रतिष्ठान बंद करने की भी बात पत्रकारवार्ता में कहीं |

सिंधी समाज ने पूरे समाज से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
पत्रकारवार्ता के दौरान राजकुमार काडला अध्यक्ष खितौला बाजार, राजकुमार जयसिंधानी अध्यक्ष सिहोरा, ख्यालदास जानवानी, किशनचंद जानवानी, राजा जयसिंघानी, मुकेश जानवानी, प्रकाशचंद, पूरनलाल, द्वारकादास, परमानंद आहूजा, जयकुमार जानवानी, जयकुमार सहजवानी,चंद्रलाल, किशोर सहजवानी, लखन बाधवानी, सुनील जौहरानी, सुप्रीत बाधवानी, मोहनलाल भागवानी, रमेश पारवानी, अमर सहजवानी , सहित समस्त सिंधी समाज सिहोरा खितौला के सदस्य गण उपस्थित रहे।









