सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सिहोरा जिला की मांग पर आक्रोशित हुआ सिहोरा

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को सिहोरा में सिहोरा मझौली ढीमरखेड़ा बहोरीबंद विकासखंड के लोगों के साथ लक्ष्य जिला आंदोलन समिति ने एक विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए बस स्टैंड से अनुविभागीय कार्यालय तक रैली निकाली।पर कार्यालय पर ज्ञापन लेने कोई भी अधिकारी के न होने पर पहले तो जमकर नारे बाजी की फिर बाद में कार्यालय की दीवार पर ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन चस्पा कर दिया।


इन् इन ने दी उपस्थिति:- सिहोरा जिला की मांग पर हुए आंदोलन में सिलोंडी,ढीमरखेड़ा,मझौली के अनेक जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत सरपंचों ने अपनी उपस्थिति देकर सिहोरा जिला की आवाज को बुलंद किया।सिहोरा अधिवक्ता संघ,व्यापारी संघ सिहोरा,गायत्री परिवार सिहोरा,ब्राह्मण समाज सिहोरा,किसान संघ सिहोरा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।सभा को रविदीप सिंह,रवि अवस्थी,संजय सेंगर,नरेंद्र गर्ग,नंद कुमार परौहा,राजेन्द्र गर्ग,मनोज जैन,संजय पाठक,कांग्रेस नेत्री सुश्री एकता ठाकुर ,गजेंद्र खम्परिया, अमर ठाकुर ने संबोधित किया। प्रसिद्ध कवि अश्वनी पाठक ने सिहोरा विखंडन पर बिलखता सिहोरा कविता का पाठ कर जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया।
निकाली रैली किया हंगामा:- तीन घंटे की लंबी सभा के बाद समिति ने पुराने बस स्टैंड से सिहोरा एस डी एम कार्यालय तक रैली निकाली।पर एस डी एम कार्यालय सहित सिहोरा तहसील कार्यालय में भी कोई जिम्मेदार अधिकारी ज्ञापन लेने मौजूद नहीं था।आक्रोशित आंदोलन कारियों ने पहले तो एस डी एम कार्यालय के द्वार पर बैठ जमकर नारे बाजी की फिर कार्यालय की दीवाल पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया।
11 से जिला नही तो वोट नही अभियान- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के मानस तिवारी ने घोषणा की कि आज तक सरकार से आग्रह किया पर लोकतांत्रिक सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है।विवश होकर 11 अप्रैल से जिला नही तो वोट नही अभियान की शुरुआत की जाएगी।जब तक सिहोरा जिला नही बन जाता आंदोलन जारी रखा जाएगा। धरने में रामगोपाल राजपाल,प्रदीप साहू,ऋषभ द्विवेदी,सौरभ सुहाने,पी डी पाठक,आलोक तिवारी,साकेत पीड़हा,उमेश तिवारी,मनोज बड़गैंया,रामनरेश यादव,संतोष वर्मा, विनीत श्रीवास्तव, जगदीश प्यासी,गुलाब पटेल,शिव पटेल,लालू कुरैशी,आशीष व्योहार, सुनीत विश्वकर्मा सहित समिति के कृष्ण कुमार क़ुररिया,अनिल जैन,विकास दुबे,अमित बक्शी,सियोल जैन,रामजी शुक्ला,रामलाल यादव, नत्थू पटेल सहित सैकड़ों सिहोरावासी मौजूद रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।