द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। पुराना नेशनल हाईवे के किनारे बाह्य नाला में नगर पालिका के हुरा द्वारा जल्द ही बड़ी सौगात दी जाएगी। जिसको लेकर सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक भेंट वार्ता में बताया गया कि लोगों को स्वराज स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर बाह्य नाला कि पुराई करवा कर, एक तरफ से नाला का पानी सीधा निकालने दीवार तैयार कराई जाएगी, एवं बाकी बचे हिस्से में अटल सुपर मार्केट का निर्माण कराया जाएगा, जिसके बनने के बाद नगर का सौंदर्यीकरण भी होगा तो वहीं दूसरी तरफ जो मार्केट बनकर तैयार होगा, उससे लोगों को स्वरोजगार करने दुकानें भी नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही यह भी बताया गया कि जिसको लेकर नगर पालिका परिषद में यह प्रस्ताव लाया जाएगा, एवं नगर पालिका की स्वयं की राशि से यह निर्माण कराया जाएगा।









