सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

लंपी वायरस की चपेट में मावशियों की लगातार हो रही मौतें

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। लंपी स्किन डिजीज (एसएसडी) वायरस से आवारा मवेशियों की मौतें हो रहे हैं। नगरीय क्षेत्र सिहोरा-खितौला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी वायरस से मवेशी ग्रसित हो रहे हैं। लोगों का आरोप है की सूचना देने के बावजूद विटनरी विभाग का अमला इलाज के लिए मौके पर नहीं पहुंचता। यह स्थिति नगरीय क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिल रही है। लंपी वायरस से ग्रसित मवेशी के दिखने पर आम लोग विटनरी विभाग को फोन लगाते तो हैं, लेकिन मौके कोई भी नहीं पहुंचता हैं।

केस नंबर 1

वार्ड क्रमांक 8 ब्राम्हणपुरा में लंपी वायरस से ग्रसित एक बछिया कहीं से आकर बैठ गई। लंपी वायरस के बछिया के शरीर में छिद्र हो गए थे और उसकी हालत लगातार खराब हो रही थी। स्थानी लोगों ने इसकी जानकारी विटनरी विभाग को दी लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा और आखिरकार बछिया ने दम तोड़ दिया।

केस नंबर 2

वार्ड क्रमांक एक मारथोमा चर्च के पीछे लंपी वायरस की चपेट में आई एक और बछिया काफी दिनों से बैठी थी। स्थानीय रहवासियों ने कई बार वेटरिनरी विभाग वह इसकी जानकारी दी लेकिन उसके इलाज के लिए कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। क्रमशः ऐसी ही स्थिति नगर पालिका क्षेत्र में कई जगह देखी जा रही है।

नपा और वेटरनरी के पास नहीं मौतों का रिकॉर्ड!

लंपी वायरस की चपेट में आकर आवारा मवेशियों की लगातार मौतें हो रही हैं, अभी तक कितने मवेशियों की मौत इस वायरस की चपेट में आने से हुई है इसका रिकॉर्ड ना तो नगर पालिका के पास है और ना ही वेटरनरी विभाग के पास।

 

तेजी से मवेशियों में फैल रहा लंपी वायरस

आपको बताते चलें कि नगर पालिका क्षेत्र सिहोरा में जगह-जगह आवारा मवेशियों का जमघट रहता है। इनमें से अधिकतर मवेशी लंपी वायरस की चपेट में हैं। वैसे भी लंबी वायरस एक मवेशी से दूसरे मवेशी में तेजी से फैलता है। नगरीय क्षेत्र की बात की जाए तो यहां वहां कई ऐसे गोवंश देखे जा सकते हैं जो लंपी वायरस की चपेट में हैं।

लंपी वायरस से ग्रसित मवेशियों को आइसोलेट करने की नहीं है जगह

नगर पालिका क्षेत्र सिहोरा में एक भी व्यवस्थित गौशाला नहीं है, जहां पर लंपी वायरस से ग्रस्त मवेशियों को आइसोलेट किया जा सके। वहीं दूसरी तरफ पशुपालक अपने मवेशियों को लंपी वायरस से बचाने घर में बांधकर नहीं रखते जिसकी वजह से सड़कों और गलियों में आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।