सिहोरा – द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर। भारत रत्न युगपुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के 97 जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन अटल संस्कार मंच द्वारा आगामी 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार पुरानी शिशु मंदिर सिहोरा में आयोजित किया गया है, जिसमें अटल जी जन्मदिन को प्रेरणा स्वरूप मनाते हुए पार्टी के वरिष्ठ लोकतंत्र संरक्षक सेनानी ( मीसाबंदी) कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा, अटल संस्कार मंच द्वारा सिहोरा, मझौली, कुंडम, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, पान उमरिया, पनागर, गोसलपुर के समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
