सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

पैसा उगाही के लिए ठग ने बना लिया आरटीआई को जरिया

जबलपुर – मामला कटनी जिले का है जहाँ एक ठग ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पैसा उगाही करने का ऐसा नायाब तरीका निकाला है कि आप पूरा किस्सा पढ़कर सोचने मजबूर हो जायेगे। की लोग ऐसे भी है जिनको भगवान ने हाथ पैर तो दिए है मेहनत करने हस्तपुस्त शरीर भी दिया है, परन्तु ये ठग जूठन खाने मजबूर है क्योंकि इन कामचोरों से मेहनत का काम किया नहीं जाता, और सुबह से निकलते है तो ग्राम पंचायतों में जाकर जानकारी जुटाने का काम करते है फिर सरपंच सचिव से कुछ खर्चा पानी की मांग करते है और अगर सरपंच सचिव जूठन देने मना कर देते है तो फिर ठग अपना खेल चालू करता है और जाकर जनपद में उस ग्राम पंचायत की आरटीआई लगाता है, और उसके बाद ठग इंतजार करता है सरपंच सचिव के फ़ोन का और जैसे सरपंच सचिव ने उस ठग से संपर्क किया तो ठग के तेवर बदल जाते है और बड़ा मुँह फाड़ता है ओर पाँच से 10 हजार रुपये में सौदा तैयार होती है और फिर अकेले मिलने भी बुलाता है इसके बाद जब उस ठग को जूठन मिल जाती है तो ठग आरटीआई वापस भी ले लेता है,


दर्जनों ग्राम पंचायतों में लगा चुका है आरटीआई
सरपंच सचिवों ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि इस ठग ने बहोरीबंद, बाकल,ढीमरखेड़ा, सहित आसपास की अनेकों ग्राम पंचायतों में आरटीआई लगाकर ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की जानकारी मांगी और फिर कुछ पैसों की मांग करके आरटीआई वापस लेने की बात भी कही और जहाँ जहाँ इस ठग को पैसा मिल जाता है यह ठग उस ग्राम पंचायत की आरटीआई वापस भी ले लेता है,
पत्रकारिता को बनाया जरिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ठग ने पैसों की लालच में पत्रकारिता को चुना और पत्रकार बनकर ग्राम पंचायतों में जाकर वीडियो बनाता है और फिर कुछ खर्चा पानी की मांग करता है और कहता है कि में पत्रकार हूँ आपकी ग्राम पंचायत की खबर बनाने आया हूँ कुछ खर्चा पानी करा दो तो खबर नही चलेगी और नही दिए तो खबर भी चलेगी और आरटीआई में जानकारी भी लूँगा ।
ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव रहे सावधान
सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों से अपील है कि इस ठग से सावधान रहें और अगर आपसे यह ठग संपर्क करता है या खबर के लिए आपकी ग्राम पंचायतों में पहुँचता है या आरटीआई लगता है और पैसों की मांग करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना देवे और मिलकर लतभंजन करते हुए इन्हें ससुराल पहुँचाने में सहयोग करें।
फर्जी न्यूज़ एजेंसियों के छपवा रखे है बिल बुक
नाम न छापने की शर्त पर एक ग्राम पंचायत सचिव में बताया कि इस ठग ने वकायदा बिल बुक भी छपवा कर रखी है है और बिल देता है कि इस एजेंसी के बिल से ग्राम पंचायत द्वारा हमारे बैंक खाते में राशि डलवा देना, और हम आपका कुछ नही करेंगे
एक भी आरटीआई पर नही कराई कार्यवाही
लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ठग ने लगभग दर्जनों ग्राम पंचायतों में आरटीआई लगाई है और जहाँ जहाँ पैसे मिल गए वहाँ से आरटीआई वापस भी ले ली है और अगर आरटीआई लगाई भी थी तो जानकारी मिलने के बाद आगे कार्यवाही क्यों नही कराई गई और न कहीं आगे कार्यवाही के लिए आवेदन दिए गए तो तो ऐसे में सीधा सवाल उठता है कि आरटीआई लगाई क्यों जा रही इसका जबाब भी साफ और सीधा है कि ठगी और पैसों की उगाही के लिए आरटीआई लगाई जा रही ताकि आरटीआई की आड़ में कुछ थोड़ा बहुत चाटने मिल जाता है, तो आरटीआई वापस ले।
ठग पर हो कार्यवाही लोगों ने की मांग
जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि इस ठग ने बहोरीबंद, बाकल, ढीमरखेड़ा, सहित कटनी जिले के आसपास अनेकों ग्राम पंचायतों में पत्रिकारिता की आड़ में पैसा उगाही का धंधा बना रखा है और इस पर अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से दिनों दिन इस ठग के हौसले बुलंद होते जा रहे है जिसको लेकर शासन प्रशासन इस ठग द्वारा लगाई गई ग्राम पंचायतों में आरटीआई की जानकारियां निकलवाकर कठोर कार्यवाही करें और ऐसे ठगों को जल्द सलाखों के पीछे पहुँचाने में देर न करें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।