सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सिहोरा तहसील अधिवक्ता संघ चुनाव, रविदीप सिंह लगातार चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा बार एसोसिएशन के चुनाव में गत गुरूवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर रविदीप सिंह बैस लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर मुकेश मिश्रा और सचिव पद पर आंनदमणि त्रिपाठी ने जीत हासिल की। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी सदस्यों ने जीत का जुलूस निकाला गया। चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए रविदीप सिंह बैस ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव खडा हूं। गिले शिकवे भूलकर सभी अधिवक्ता मिलकर काम करेंगे।

जानकारी के लिए बता दे कि बार एसोसिएशन सिहोरा के चुनाव करीब छह साल बाद हुए हैं। दो साल के लिए होने वाले चुनाव में इस बार सभी पदों के लिए कशमकश देखने के लिए मिली। दोपहर 3 बजे बार रूम में मतगणना का काम पुलिस सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुआ। 11 पदों के लिए पांच राउंड में मतों की गिनती चली। शाम करीब 6 बजे के लगभग अध्यक्ष पद के चुनाव घोषित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी नागेश उपाध्याय, पीआर पांडे, मुकेश पटेल, साधना जैन, सत्य प्रकाश खरे ने निर्वाचित पदाधिकारियों के विजेता की घोषणा की।

अन्य पदों लिए ये हुए निर्वाचित

बार एसोसिएषन सिहोरा में सहसचिव पद पर आशीष ब्यौहार, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल, ग्रंथपाल पद पर आलोक ब्यौहार, कार्यकारिणी के पांच सदस्यांे के लिए आंनद पटेल, अभय नारायण मिश्रा, साकेत पिडिहा, उत्तम प्रसाद सोनी, रविशंकर पटेल निर्वाचित घोषित किए गए।

चुनाव परिणाम एक नजर  में 

अध्यक्ष
रविदीप सिंह बैस 144 वोट
संजीव सिंह सेंगर 40 वोट

उपाध्यक्ष

मुकेश मिश्रा 94 वोट
विमलेश जैन 53 वोट

सचिव

आनंदमणि त्रिपाठी 94 वोेट
सिराज अहमद खान 49 वोट

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।