द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सावन माह के दूसरे सोमवार को सिहोरा और खितौला के शिव मंदिरों में भगवान शिव की अर्चना के लिए सुबह भक्तों के पहूचने का क्रम शुरू हो गया। पूजन- अर्चन के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक के साथ हर- हर महादेव के जयघोष से देवालय गूँज उठे। सिहोरा के प्राचीन बाबाताल शिव मंदिर में ब्राह्मण समाज सिहोरा के संयोजन में शिवलिंग निर्माण के साथ दोपहर एक बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद शिवलिगों को हिरन नदी में विसर्जित किया गया।
भगवान शिव का अभिषेक
मंदिर में भक्तों ने विल्व पत्र, धतूरा, रोली, चन्दन से भगवान शिव का पूजन किया। खितौला नरसिंह मन्दिर में महंत गोविंददास महाराज के सान्निध्य में शिव शंकर का रुदाभिषेक कर पूजन हुआ। मनसकरा शिवकुटी में भी देवाधिदेव भगवान शंकर भक्तों ने सावन माह के पहले सोमवार को पूजन- अर्चन किया गया ।