सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश हो निषेध, सड़कों पर अवैध पार्किंग बंद हो

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।

शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिहोरा नगर में भारी वाहनों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। हाईवा और डंपर पूरे शहर की यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं, इन पर तत्काल रोक लगाई जाए। सिहोरा के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों पर अवैध पार्किंग हो रही है आवश्यक स्थिति होने पर न तो एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन उन क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाता जिससे बड़ी घटना घटित हो सकती है। सोमवार को मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट आशीष पांडे, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव सोनू त्रिपाठी के संयोजन में सिहोरा नगर की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश कुररिया, गिरधर सरावगी, अविनाश शुक्ला, संदीप ब्यौहार, गोलू पांडे ने बताया कि नगर में व्यापारियों द्वारा 1और 2 के सिक्कों को नहीं लिया जा रहा। कह दिया जाता है कि यह चलन से बाहर हो गए हैं।।जिससे आम जनों को महंगाई के इस दौर में आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है कि यह भारतीय मुद्रा अधिनियम की सीधी सीधी अवहेलना। आवारा पशु गाय शहरी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। ऐसे पशु मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। नगर में बनी नालियों का दुरुस्ती करण एवं उन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव आनंद पटेल, डब्बू चौरसिया, गुल्लू खान, दीपक तिवारी ने बताया कि सब्जी मंडी में बने चिकन मार्केट को शहर के किसी दूसरे कोने में व्यवस्थित करें जिससे की मार्केट के दिन शहर वासियों को दुर्गंध से मुक्ति मिल सके।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।