सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सिहोरा पुलिस की आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।  जबलपुर पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विधार्थी द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर, बेलबाग, एवं सिहोरा की टीम को क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुये हुये 8 सटोरियों को रंगे हाथ पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है

थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे ने बताया कि दिनांक  21-5-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि गढिया मोहल्ला में बंटी उर्फ उत्तम जयंिसंधानी मुम्बई एवं हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच में लोगों से दोनों टीमों के बीच हारजीत को लेकर रूपये पेसों का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खिलवाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई गढिया मोहल्ला काली मंदिर के पास घेराबंदी कर बंटी उर्फ उत्तम जयसिंघानी, कमलेश जयसिंघानी निवासी सिहोरा के मिले कमलेश जयंिसंधानी के पास मिले वीवो कम्पनी के मोबाइल में राजा नाम से लिंक भेजी गई है एवं फोन पे ट्रांजेक्शन 1900 रूपये का मिला तथा बंटी उर्फ उत्तम जयंिसंधानी के ओप्पो कम्पनी के मोबाइल जो पूरा रीसेट था तथा दूसरा मोबाइल रियलमी कम्पनी का जिसमे व्हाटसएप पर मोबाइल से पैसों का लेनदेन हुआ है । दोनों आरोपियों द्वारा आईपीएल लीग दिनांक 1-5-23 से टीमों के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों में लोगों से सट्टा खिलवाकर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से आरोपी कमलेश जयसिंघानी उम्र 32 वर्ष निवासी गढिया मोहल्ला के कब्जे से वीवो कम्पनी का मोबाइल, तथा आरोपी बंटी उर्फ उत्तम जयसिंघानी उम्र 28 वर्ष निवासी गढिया मोहल्ला सिहोरा के कब्जे से एक ओप्पेा कम्पनी एवं एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल जप्त किया गया आरोपियों द्वारा पूछताछ पर शंकर छत्तानी निवासी कटनी के करने पर मोबाइल पर आईडी मांगकर आनलाईन स्टटा खिलाना बताये। आरेापियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। सटोरियों को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत, आरक्षक अमित रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।