द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलब्ध में चलाया जा रहा साप्ताहिक पखवाड़े का हुआ समापन। 9 जुलाई स्थापना दिवस से प्रारम्भ हुए इस साप्ताहिक कार्यक्रम में 9 जुलाई से क्रमशः संगोष्ठी, कोरोना वॉरियर्स सम्मान, पौधरोपण, गरीब बच्चों को पहाड़ा वितरण, भारत माता की महाआरती तथा अंतिम दिवस पर प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।15 जुलाई को अभाविप सिहोरा द्वारा आशीर्वाद पैलेश में आयोजित प्रतिभा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में भाषण, रंगोली, स्केच चित्रकला तथा गीत गायन जैसी प्रतियोगिता हुईं।प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को 500 रुपये तथा द्वितीय-तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को 200 रुपये के साथ सभी विजेताओं को मेडल-प्रमाण पत्र दिया गया।शेष सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण वितरित किये गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राघवेंद्र त्रिपाठी तथा नगर अध्यक्ष आशीष सोनी रहे।डॉ.राघवेंद्र त्रिपाठी ने सभी लोगों की सराहना की एवं कोरोना काल से सेवा दे रहे सभी अभाविप कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के अतिथि के रूप में विनोद खत्री, रामजी गुप्ता, प्रशांत परौहा, शिशिर पाण्डेय, मुकेश मिश्रा, सुनील साहू, सिविल अस्पताल प्रबंधक नरेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई।समापन कार्यक्रम में अभाविप के प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक ऋषभ द्विवेदी, विभाग संयोजक शिवम चैरसिया, जिला सह संयोजक राजवीर वासदेव, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दीपक साहू, आशीष नामदेव, प्रेम ठाकुर, हिमांशु पटेल, पवन कुशवाहा, अतुल सोनी, तीरथ पटेल नगर छात्रा प्रमुख मुस्कान कारदा, दीक्षा ठाकुर, नेहा ठाकुर, प्रियंका साहू, अनुराधा साहू, खुशी यादव सहित सभी कार्यकर्ताओं ने साप्ताहिक कार्यक्रम को में अपना शत प्रतिशत योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
