द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिहोरा ने बरेला इकाई के पंडित रमाशंकर बन्नीलाल महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी को ज्ञापन सौंपा है। बरेला महाविद्यालय में विज्ञान समूह के एक भी स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषय नहीं है एवं महाविद्यालय में कम्प्यूटर विषय होने के बावजूद एक भी कम्प्यूटर लैब नहीं है। अभाविप सिहोरा जिला संयोजक राजवीर वासदेव ने सभी विषयों से अवगत कराते हुए महाविद्यालय में विज्ञान के सभी स्नातक, स्नातकोत्तर विषयों को प्रारंभ करने, कम्प्यूटर लैब प्रारंभ करने एवं अंग्रेजी के नियमित शिक्षक की नियुक्ति हेतु मांग की है। जिसपर क्षेत्रीय विधायक ने शीघ्र ही सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देते समय भाग संयोजक सिद्धांत दुबे, ऋषभ द्विवेदी, दीपक साहू, मधुर उपाध्याय, आयुष गर्ग, हेमन्त खरे सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









