द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।। सिहोरा के गढ़िया मोहल्ला में गत शुक्रवार की रात चाकू से गोद कर युवक हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हत्या की यह वारदात रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में खून से लथपथ युवक को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम ठाकुर (25) अपने घर से कुछ दूरी पर खड़ा था। इस बीच मोहल्ले के कुछ लोगों से उसका वाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने शिवम के गले एवं पेट में चाकू से पांच से छह बार कर दिए जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ा। जिससे अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खून से लथपथ शिवम को लेकर उसके परिजन और मोहल्ले के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की इस वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
और आज शनिवार सुबह मर्चुरी में शिवम का पोस्टमार्टम सिहोरा के चिकित्सकों द्वारा किया गया। युवक की हत्या किन कारणों से हुई है फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश सरगर्मी से करने में जुटी है। जाँच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।









