सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

विधायक के प्रयासों से सिहोरा अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर । विश्व मेें फैली महामारी से जहां आमजनों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया तो वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी अस्पतालों में चिकित्सा संसाधनों सहित अति आवश्यक उपकरणों सहित ऑक्सीजन की भी व्यवस्था लगातार की जा रही है, सिहोरा विधायक द्वारा शासकीय अस्पताल में जरूरी सुविधाओं सहित आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने में लगातार प्रयास कर उनकी पूर्ति की जा रही है,

इसी कड़ी में सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान  से शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में ऑक्सीजन  प्लांट लगाने की मांग कि थी, जिसको गम्भीरता से देखते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान  द्वारा पीएम केयर फंड से शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए एनएचआई को कार्य दिया गया है । इसकी खबर लगते ही सिहोरा की जनता के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए  सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी का आभार व्यक्त किया] तो वही सिहोरा की आमजनता ने श्रीमती मरावी की इस पहल के लिए सराहना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।