सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

पैरोल में छूटा आरोपी फिर हो गया फरार 15 साल बाद पुलिस ने धर दबोचा

द न्यूज 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय। कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा द्वारा स्थाई वारंट के आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान एवं मार्गदर्शन से स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी के निर्देशन में बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति द्वारा एक टीम गठित की गई और हत्या के आरोपी जो जबलपुर न्यायालय द्वारा पैरोल पर जमानत देकर छोड़ा था


पैरोल की जमानत मिलने के बाद हत्या का आरोपी तीरथ पिता बखत लाल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोहनिया (रामनगर) फरार हो गया जिस को पकड़ने के लिए बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति ने एक टीम गठित कर साथ कड़ी मशक्कत की जिसके चलते फरार आरोपी तीरथ यादव को गिरफ्तार कर लिया तीरथ यादव द्वारा ग्राम के ही बालकराम रजक की हत्या की थी जिसमें तीरथ की मां गीताबाई एवं भाई भगवानदास की भी भूमिका थी आरोपी के विरुद्ध थाना बहोरीबंद में धारा 302,34 भदवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया था प्रकरण क्रमांक 2377 / 79 में आरोपी तीरथ यादव केंद्रीय जेल जबलपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था वर्ष 2006 में आरोपी को पैरोल पर छोड़ा गया था जो पैरोल का लाभ लेकर फरार हो गया था थाना बहोरीबंद में अपराध क्रमांक 557 / 06 धारा 24 भदवी तहत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जिसको बहोरीबंद पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जाती रही जैसे ही मुखबिर द्वारा पता चला कि फरार आरोपी अपने गांव आया है थाना प्रभारी ने सक्रियता बरतते हुए टीम को साथ लेकर पहुंचे और आरोपी को उसके घर पर ही धर दबोचा
पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि पैरोल मिलने के बाद वह मुंबई चला गया था और वहीं पर उसने शादी भी कर ली थी जो मुंबई के डोंगरपाल रोड नंबर 04 थाना नाला सुपारा में रहने लगा था जिसे आज जबलपुर न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा वापस जेल भेज दिया गया| 15 साल से फरार आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक मनमोहन उपाध्याय, सावनी बाबू सिहं, दयानंद , ध्रुव  सिंह,शिव सिंह, की सराहनीय भूमिका रही

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।