सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

ब्रेकिंग – नागपुर एयरपोर्ट से हिरासत में जबलपुर के बिशप पीसी सिंह

द न्यूज 9 डेस्क। करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े में फंसे द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह को जर्मनी से देश लौटते ही नागपुर एयरपोर्ट से ईओडब्ल्यू ने हिरासत में ले लिया है। आरोपित बिशप से ईओडब्ल्यू की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार बिशप पीसी सिंह को जर्मनी से देश वापस अपने पर पकड़ने के लिए ईओडब्ल्यू ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा के निर्देश पर एडीजी ईओडब्ल्यू मो.शाहिद अबसार ने सीआइएसएफ सहित अन्य एजेंसियों से समन्वय बनाया। आरोपित बिशप के देश लौटने की सूचना मिली। जिसके बाद ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को सतर्क किया। बिशप पीसी सिंह जर्मनी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। वहां से विमान में बैंगलुरु होते हुए नागपुर आया। ईओडब्ल्यू सहित तमाम एजेंसियां उस पर नजर रखे हुए थीं। जैसे ही वह नागपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतरा, उसे सीआइएसएफ के सहयोग से हिरासत में ले लिया गया। बिशप पीसी सिंह को अभिरक्षा में लेकर ईओडब्ल्यू की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि बिशप पीसी सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूछताछ में कई बिंदुओं पर जानकारी जुटाई जा रही है।

ईओडब्ल्यू ने राजस्व विभाग व जेडीए से मांगी जानकारी

इधर, द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और कार्यालय से मिले संप​त्तियों के दस्तावेजों की छानबीन ईओडब्ल्यू ने तेज कर दी है। रविवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने नगर निगम के राजस्व विभाग, जिला प्रशासन के राजस्व विभाग और जेडीए को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से बिशप पीसी सिंह और उससे जुड़े सभी ट्रस्टों की संप​त्तियों की पूरी जानकारी मांगी गई है। साथ ही यह भी जानकारी मांगी गई है कि जिस समय लीज दी गई, वह किसके नाम पर दी गई है, कितने समय के लिए दी गई है और कितनी रा​शि में यह लीज स्वीकृत की गई थी। यदि किसी संप​​त्ति की लीज में नाम परिवर्तन हुआ है, तो उसका भी पूरा ब्यौरा संबंधित विभागों से मांगा गया है।

बैंकों से जानकारी मिलते ही होगी कार्रवाई

सूत्रों ने बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बिशप पीसी सिंह, उसके परिजन और ट्रस्ट यहित स्कूल के 48 बैंक खातों को सीज कर दिया था। इन सभी बैंक खातों से हुए एक-एक लेनदेन की जानकारी सभी संबंधित बैंकों से मांगी गई है। संभवतरू बैंक खुलने के बाद सोमवार शाम तक खातों की जानकारी ईओडब्ल्यू की टीम को​ मिल सकती है। जिसके बाद टीम आगे की कार्रवाई करेगी।

कार्रवाई में यह हुआ था खुलासा

जर्मनी गए बिशप पीसी सिंह के घर में ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को छापा मारा था। घर से एक करोड़ 65 लाख 14 हजार रुपये नकद, 118 पाउण्ड, 18352 यूएस डालर, 80 लाख 72 हजार रुपये के सोने के दो किलो वजनी जेवरात सहित 17 संपत्तियों के दस्तावेज और 48 बैंक खातों के संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए थे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।