सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

मेहनत की कमाई डकारने की फिराक  में सहारा इंडिया, दर-दर  भटक रहें खाताधारी

द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर मध्यप्रदेश | सिहोरा | बड़े बड़े सपने दिखाकर लोगों  की मेहनत की कमाई का पैसा समय पर न देने का एक मामला  प्रकाश  में आया है, जिसके  लिए सहारा इंडिया सिहोरा ब्रांच के ही कार्यकर्ता सहाराकी  सिहोरा ब्रांच में जोरदार  नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए,

क्या है पूरा मामला

सहारा इंडिया के कार्यकताओं ने आरेप लगाते हुए बताया कि सहारा इंडिया द्वारा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सहारा इंडिया में खाता खुलवाकर पैसे इकटठा  कर जमा कराए जाते है, परंतु  जब खातों का समय पूरा हो जाता है और उस  जमा राशि  को निकालने का  समय आता है, तो सहारा इंडिया द्वारा कार्यकर्ताओें और खाताधारी ग्राहक को तारीख पर  तारीख देकर भटकाया जाता है, और खाताधारी ग्राहक सहारा के कार्यकर्ताओं से जमा पैसे की मांग करता है और कार्यकर्ता जब ब्रांच में मैनेजर या जिम्मेदार अधिकारी से बात करता है तो उन्हे  आश्वासन देकर चुप करा दिया जाता  है  ओर लॉकडाउन का बहाना बनाकर बात टाल दी जाती है,

कार्यकताओं को मिलती है धमकियां

सहारा इंडिया के कार्यकर्ता रत्नेश  दुबे, सुनील कमल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा जो खाताधारी ग्राहाकांे के खाते खोले गए है, उन खातों का समय पूरा होने पर पैसे निकालने के  लिए कई महिनों से परेशान  है ब्रांच  से भी कोई अधिकारी संतुष्टी भरा जबाव नहीं देता है और ग्राहकों द्वारा हम कार्यकर्ताओं को बदसलूकी  के साथ एफआईआर, कराने की धमकियां दी जा रही है।

धरने पर बैठे सहारा के कार्यकर्ता, उग्र आंदोलन की दी  चेतावनी

गत सोमवार 26 जुलाई को खाताधारी ग्राहकों के पैसे न निकले से परेशान कार्यकर्ता सिहोरा ब्रांच में ही जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठगए और ग्राहकों के पैसे देने की मांग करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं ने समय पर पैसे न देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है,धरना प्रदर्शन   के अवसर पर सहारा कार्यकर्ता प्रमोद दुबे, राहुल जैन, रत्नेश  दुबे, विनोद विष्वकर्मा,ब्रजेश यादव, माखन राय, पूरन लाल गुप्ता, सुनील कमल बंसल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

इनका कहना

लॉकडाउन के कारण समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है अभी भी 5 से 6 माह भुगतान होने में लग सकता है,

विजय प्रजापति, मैनेजर, सहारा इंडिया ब्रांच सिहोरा

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।