सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » खितौला बैंक डकैती में शामिल 2 इनामी डकैतों को जबलपुर पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

खितौला बैंक डकैती में शामिल 2 इनामी डकैतों को जबलपुर पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

खितौला बैंक डकैती में शामिल 2 इनामी डकैतों को जबलपुर पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। 11 अगस्त 2025 को जबलपुर के सिहोरा उपसंभाग के खितौला थानांतर्गत में ईसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में हुई गोल्ड डकैती में शामिल सभी 5 डकैतों की पहचान कर 3 को किया गिरफ्तार, सभी बिहार के रहने वाले हैं एवं पूर्व से भी कई मामलों में फरार चल रहे थे
जबलपुर क्राइम ब्रांच की सभी टीमों एवं जिला पुलिस एवं एसटीएफ बिहार के सहयोग से घटना दिनांक से ही लगातार की जा रही है आरोपियों की तलाश में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान में अनेक स्थानों पर छापेमारी

दिनांक 23/24 सितम्बर को बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना के कोलुबरा के रहने वाले जहांगीर आलम अंसारी और शेरघाटी के हरिओम ज्वेलर्स के मालिक हरिप्रसाद सोनी को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 28 सितम्बर को बिहार के गया जिले के आमस थाना के बेलखेड़ा गांव के रहने वाले गोलू पासवान को किया गया गिरफ्तार
गोलू के एक अन्य साथी उमेश पासवान की गिरफ्तारी दिनांक 19 सितम्बर को की गई

खितौला बैंक डकैती में शामिल 2 इनामी डकैतों को जबलपुर पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार
 

उपरोक्त आरोपियों से अब तक लगभग 400 ग्राम सोने के अलावा डकैती का सोना बेचकर खरीदी गई एक होंडा कंपनी की लगभग 2 लाख रुपए की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल जिंदा कारतूस, सोना गलाने वाला गैस कटर एवं अन्य औजार और जमीन खरीदी के कुछ दस्तावेज जप्त हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है

पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय आईपीएस ने प्रेसवार्ता में बताया कि दिनांक 11 अगस्त 2025 को खितौला थानांतर्गत ईसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में हुई डकैती के 2 फरार अभियुक्तों को पकड़ने मै जबलपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। वहीं इन डकैतों की सोना गलाने एवं बेचने में मदद करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी कुख्यात डकैतों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा आईपीएस द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था । गिरफ्तार किए गए आरोपी गोलू पासवान और जहांगीर अंसारी का पूर्व से ही अपराधिक रिकॉर्ड है और ये लूट, डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं एवं कुछ में पूर्व से ही फरार चल रहे थे। अब जबलपुर पुलिस को घटना में शामिल शेष दो डकैत एवं गलाया, बेचा गया सोने की तलाश है जिसके लिए अभी भी बिहार मैं टीमें लगातार ताबड़तोड़ छापे मार रही है। पुलिस महानिरीक्षक जबलुपर जोन जबलपुर महोदय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय भूमिका- अतिरिक पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक क्राइम उदय भान, उप पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयांक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक आदित्य सिंघारिया आईपीएस एसडीपीओ सिहोरा, निरीक्षक शैलेश मिश्रा, निरीक्षक थाना प्रभारी खितौला अर्चना जाट, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, उपनिरीक्षक चंद्रकांत झा, एएसआई संतोष पांडेय, कैलाश मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, अमित पटेल, राकेश बहादुर, सुतेन्द्र यादव, सत्यसेन यादव, हितेंद्र रावत, मोहन सिंह, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल, विनय सिंह, अमित पटेल, अजय सिंह, अरविंद सूर्यवंशी, पवन डेहरिया, अम्बरीश मिश्रा, अजीत कुमार, शिव बघेल, रितेश शुक्ला, त्रिलोक सिंह, पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।