द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। आईपीएल की तर्ज पर नर्मदा क्लब सदर जबलपुर में खेला जा रहा डीपीएल क्रिकेट लीग। जो विगत 25 सालो से होती आ रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जबलपुर शहर के जाने माने चिकित्सक अपनी सहभागिता निभाते है। इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति डॉक्टर अमरेन्द्र पांडे, डॉ गोविंद झारिया एवं प्लेयर डॉ अनुराग दुबे ने जानकारी देते हुए बताया यह एक बहुत ही रोमांचकारी क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमे हर आयु के डॉक्टर हिस्सा लेते हैं जिसमे डॉक्टरों की 8 टीम हिस्सा लेती है अक्टूबर माह से शुरू इस प्रतियोगिता में प्रत्येक रविवार 2 मैच खेले जाते और जिसका फाइनल मैच 5 मार्च 2023 को होगा। अभी हाल ही में लीग मैच चल रहे है। जिसमें इस रविवार 29 जनवरी को डॉ संजय नागराज vs डॉ नीलकमल सुहाने एवं डॉ विवेक दीवान vs डॉ ललित श्रीवास्तव के बीच मैच खेला जाएगा।









