द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दिवस युवा जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर ने सिहोरा विधानसभा के कुंडम ब्लॉक में जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना जो वहीं मौके पर ही कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण भी कराया साथ ही कुद समस्याओं को लेकर क्षत्रवासियों को आश्वस्त भी किया कि उनीि समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर सुश्री टाकुर के साथ ़क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
