द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मुस्लिम समाज के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार सिहोरा खितौला में मुस्लिम समाज के सामाजिक बंधुओं द्वारा बड़े हर्षाेल्लास उत्साह के साथ मनाया गया त्यौहार का शुभारंभ सुबह 7 बजे वाहन रैली से हुआ आजाद चौक से शुरू हुई वाहन रैली में बड़ी संख्या में दो पहिया चार पहिया वाहन शामिल थे रैली में शामिल युवाओं ने बड़े जोर शोर से पैगंबर हजरत मोहम्मद का उद्घोष किया दोपहर में आजाद चौक से जश्ने मोहम्मदी जुलूस प्रारंभ हुआ खान काहे चिश्तिया में फैज आलम शाह शेख साबिर आजाद अली अरशद खान वसीद अली अकरम अंसारी मोंटी मंसूरी शेख इसराइल फरहान आलम शाह गुलाम कुरेशी बाबा कुरैशी गुलाम साबिर में जुलूस का इस्तकबाल किया जुलूस के मार्ग में मुस्लिम समाज के समाजसेवियों ने लंगर का इंतजाम किया जुलूस में हलीम खान हाजी अलीमुद्दीन रियाज खान सादिक अली अयूब खान एहसान अंसारी शहंशाह मंसूरी हन्नु मंसूरी अज्जू ठेकेदार जानी मंसूरी पूर्व पार्षद शेख शाहिद एम मंसूर सना खान के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल थे जुलूस झंडा बाजार काल भैरव चौक महावीर चौक मैंना कुआं सिविल कोर्ट पुराना बस स्टैंड पुराना स्टेट बैंक तिराहा होते हुए आजाद चौक में समाप्त हुआ।
