सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

छेड़छाड़, मारपीट के आरोपी कर रहे पीड़िता को परेशान, पीड़िता से कटवा दी सीएम हेल्पलाईन की शिकायत

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। करीब डेढ़ माह पहले खितौला में युवती को भद्दी गालियां देकर जबरन ऑटो से उतारकर साथ ले जाने वाले चार आरोपियों ने युवती के विरोध करने पर मारपीट की , जिसके बाद युवती ने साहस से विरोध करते हुए अपने सहकर्मियों को फोन कर बुला लिया था, जिनके आने के बाद चारो आरोपी घटनास्थल से भाग निकले थे जिसके बाद युवती अपने सहकर्मियों के साथ खितौला थाने पहुंचकर चारो आरोपियों की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन किसी की गिरफ्तारी नही की थी जिसके बाद से आरोपी पीड़िता के परिजनों को लगातार शिकायत वापस लेने दवाब बना रहे हैं।
पीड़िता के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार युवती निजी हॉस्पिटल में कार्य करती है जो शाम को ऑटो से काम पर जा रही थी तभी खितौला वार्ड 18 निवासी मुख्य आरोपी छुटकी पटेल पिता भूप्पा पटेल 22 वर्ष , शिवम कोरी पिता दयाराम कोरी, विपिन पटेल पिता किशन पटेल, गोलू पटेल खितौला निवासी ने 23 मई 2023 को करीब डेढ़ माह पहले खितौला के हिंदी स्कूल के सामने काम पर जाते समय जबरन ऑटो से उतारकर भद्दी गालियां देते हुए साथ चलने बोलने लगे युवती के विरोध करने के बाद , आरोपी युवकों ने युवती से मारपीट कर दी , जिससे युवती के माथे पर बाएं तरफ चोट भी आई थी। घटना के समय ही युवती ने किसी तरह अपने सहकर्मियों को फोन कर बुला लिया था जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए थे। जिसके बाद युवती ने खितौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन इस तरह के संगीन घटना में भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नही किया था। जिसके बाद आरोपी पीड़िता और परिजनों पर राजीनामा करने दबाव बना रहे हैं।
थाने बुलाकर कटवा दी सीएम हेल्पलाईन की शिकायत
आरोपियों की जब गिरफ्तारी नही हुई और पीड़िता पर ही आरोपियों क्षरा राजीनामा दबाब बनाने लगे तो पीड़ित के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई जिसके बाद भी आरोपी खुले घूम रहे हैं और जानकारी अनुसार पुलिस उल्टे ही पीड़िता के पिता को थाने बुलाकर जबरन 181 की शिकायत को फोन करवाकर रविवार की देर को कटवाया गया। पीड़िता के पिता मज़दूरी का कार्य करते हैं।

इनका कहना है
मामले में पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। और आरोपियों के द्वारा पीड़िता को लगातार परेशान करने की भी जानकारी प्राप्त हुई है। और आरोपी आदतन अपराधी है जिसपर आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
श्रीमती पारूल शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सिहोरा

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।