द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। भगवान श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव पर वार्ड क्रं 10 में कैलाश पंजाबी निक्कू भैया के निवास पर श्री कृष्ण भंजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित भजन संध्या में भगवान श्री कृष्ण और राधिका रानी के सुमधुर भजनों ने सभी को आर्कषित किया जिसकी सभी ने जमकर सराहना की तो वहीं भजन संध्या के उपरांत भोग वितरण किया गया।
