द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा भगवान श्री राम के अनन्य भक्त पवन पुत्र के जन्मोत्सव पर शनिवार को सिहोरा नगर में हिंदू उत्सव समिति के संयोजन में विशाल दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। नगर के सिद्ध स्थल बाबा शाला से सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई वाहन रैली में हजारों की संख्या में भगवान श्री राम के भक्त भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे। वाहन रैली में सबसे आगे पवन पुत्र की प्रतिमा की प्रतिमा वाहन पर विराजमान थी। वाहन रैली मझौली बाईपास, गढ़िया मोहल्ला झंडा बाजार आजाद चौक स्टेट बैंक तिराहा नया बस स्टैंड से वापस बाबा शाला होते हुए झंडा बाजार काल भैरव चौक महावीर चौक मैना कुआं शिव मंदिर बाबा ताल पहरेवा कृषि उपज मंडी लखराम मोहल्ला स्टेशन तिराहा खितौला बाजार रेलवे फाटक सकरी मोहल्ला मझगवां बाईपास खितौला बस स्टैंड होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंची।
जगह-जगह पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का हुआ स्वागत
विशाल दो पहिया वाहन रैली में शामिल भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारे लगाते राम भक्तों का जगह-जगह माताओं बहनों और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
बस स्टैंड में भगवान हनुमान की महाआरती
दो पहिया वाहन रैली के समापन के पश्चात सिहोरा बस स्टैंड में हिंदू उत्सव समिति के संयोजन में भगवान हनुमान की जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ 108 दीपों से भव्य आरती उतारी।
जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन
पवन पुत्र के जन्मोत्सव पर सिहोरा बस स्टैंड सहित सिविल कोर्ट तिराहा, तहसील परिसर, ज्वालामुखी शिव हनुमान मंदिर , स्टेशन तिराहा स्थित हनुमान मंदिर, कचहरी परिसर हनुमान मंदिर, में जगह-जगह विशाल भंडारा आयोजित हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य किया।