द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरां। गौरी तिराहा में आज सुबह एक चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील चक्रवर्ती पिता सूरज चक्रवर्ती उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं 3 में निास करता है। और मजदुरी एवं ड्राइवरी का कार्य करता है। आज दोपहर में जब सुनील ट्रैक्टर में ईट भरकर जा रहा था तभी गौरी तिराहा के पास नया मोहल्ला निवासी मोइन पिता बबलू खान द्वारा रोड पर मोटर साईकिल खडा किया था। तो मेरे द्वारा अपना टेक्टर नीचे उतार कर मोइन से गाड़ी हटाने को कहा जिसपर मोइन भडकर गालीगलौच करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिसमें सुनील चक्रवर्ती के सीने व बाए जांघ में चाकू लगने से खून बहने लगा, और साथियों द्वारा बीच बचाब किया गया तब तक मोइन भाग खडा हुआ जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर मोइन के विरू़द्ध धारा 294, 324, 307 भादस के मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
