द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दिवस रिलायंस जिओ बीपी मोबिलिटी स्टेशन सिहोरा रिटेल आउटलेट में पांचवां फाउंडेशन डे सेलिब्रेट किया जिसमें मुख्य रूप से सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, सिहोरा जनपद पंचायत अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई पेट्रोल पंप की संचालक श्रीमती अंजना सराफ, श्रीमती रश्मि सराफ एवं अनुपम सराफ के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया साथ में केक कटिंग सेरेमनी की गई उसके पश्चात पेट्रोल पंप परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ एवं ग्राहकों को मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण सरावगी, भाग्यश्री पहारिया, सृष्टि खरे, दीपाशा साहू, पूनम दिनोदिया, रोशनी रॉय, कंचन जांगिड़, एवं रिया पाण्डे आदि समाजसेवी महिलाएं उपस्थित हुई साथ में दिलीप सोनी एवं समस्त स्टाफ जिओ बीपी पंप सिहोरा का उपस्थित हुआ
