द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा – नए वर्ष के आगमन पर बहोरीबंद मार्ग पर स्थित सिद्व पीठ स्थल माता देवालय खडरा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाजसेवी ठेकेदार अरुण प्रताप सिंह बब्बा भैया द्वारा नये वर्ष के अवसर पर दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । प्रत्येक व्यक्ति चाहता है की वो वर्ष के पहले दिन की शुभारंभ मातारानी के दर्शन कर माता का आशीर्वाद ग्रहण करे। जिससे पूरे शाल भर मातारानी का आशिर्वाद पूरे परिवार पर बना रहे ।

माता के दरबार मे उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
माता खड़रा मंदिर देवालय में नए साल के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे एवं देवी जागरण का आयोजन हुआ जिसमें सिहोरा सहित आसपास के ग्रामीणों व भक्तों का भारी जनसैलाब देखने मिला।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री, अरुण प्रताप सिंह बब्बा, प्रदीप शिवहरे, डल्लू दुबे, उदय मिश्रा, शेलेन्द्र दुबे, सोनू कठल, दिनेश गुप्ता, अनिल पिल्लई, विनय श्रीपाल, विभोर जायसवाल, अमित मीतू खत्री, तेजश गुप्ता, राज रजक, सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।









