सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » राकेश टिकैत का जबलपुर में भव्य स्वागत, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने की चर्चा

राकेश टिकैत का जबलपुर में भव्य स्वागत, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने की चर्चा

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता् राकेश टिकेत अपने निजी दौरे पर जबलपुर पहुचे  जहां किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा जबलपुर विमानतल पर जोरदार स्वगात किया गया इसके बाद कलचुरी होटल में किसान यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की जिसमें सिहोरा कषि उपजमंडी में हो रही मुददत की अवैध वसूली एवं किसानों के ढेरों से उपज की चोरी एवं खाद की कालाबाजारी जिसमें डब्ललाक की खाद निजी दुकानों में मंहगी कीमत पर बेचा जाता है इसके लिये किसान यूनियन एवं समाजसेवियों द्वारा समय समय पर शासन को अवगत कराया फिर भी प्रशासन द्वारा राजनैतिक दबाव के कारण आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया शिकायतों की जांच में भी हीलाहवाली की जाती है किसानों को परेशान किया जाता है और भी कई मुददों में किसान साथियों से चर्चा की गई |इस अवसर पर  जिला अध्य्क्ष रमेश पटैल नगर अध्यक्ष प्रमोद सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश पटैल,विनय पटैल,वीरेन्द्र पटैल, सुरेंद्र  पटैल,संतोष वर्मा,गोलू पांडे,मनोज पटैल,विजेन्द्रो,शशांक तिवारी,गंगा पटेल अनिल,देवेन्द्रा,अरविन्दा,विजय,चंद्रजीत,सुरेश भारत आदि की उपस्थित रहे |

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।