द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। गत दिवस स्थानीय नर्बदा क्लब मैदान में आई एम ए क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला सम्पन हुआ। कश्मकश से भरे फाइनल में डॉ.एस.सी.बराट एकादस टीम ने डॉ.व्ही.के.दीवान एकादस को सात रनों से हराकर जीत हासिल की। मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र जामदार और संजय सेठ से सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए डॉ बराट एकादश ने 123 रन का स्कोर खड़ा किया। उनकी शुरूआत अच्छी नही रही। आदित्य परिहार मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर परवेज कुरेशी की गेंद पर सुनील यादव को कैच दे बैठे। उसके बाद उपकप्तान शरद कुमार ( 40 रन) और अतुल पटेल (21 रन) बनाकर पारी को सम्हाल रखा और । आखिरी ओवरों में अनुराग दुबे ( 22रन 3छक्के) और फरहान आदिल (18 रन 2 छक्के 1 चौका) ने टीम को 123 रन 9विकेट पर सम्मान जनक स्कोर प्रदान किया। परवेज़ कुरेशी, स्वतन्त्र यादव तथा समर सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए जबकि विभोर हज़ारी को एक सफलता प्राप्त हुई। बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुए टीम ने 2 खिलाड़ियों को रन आउट किया। जवाब में डॉ दीवान एकादस की शुरुआत अच्छी नही रही। स्टार खिलाड़ी स्वतन्त्र यादव को फरहान आदिल ने मात्र 6 रन पर आउट कर दिया। योगेश तिवारी ने बेहतरीन कैच लिया। उसके बाद विभोर हज़ारी ( 3 छक्के तथा 2 चौकों समेत 32 रन) तथा अभिलाष शंकरन (24 रन, 1छक्का ओर 4 चोके ) ने ताबड़तोड़ बल्लेवाजी करते हुए 6 ओवरों में 57 रन बना कर लगभग मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया। तभी अनुराग दुबे ने आठवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर शंकरन, मंजीत और सुशील पटले जैसे मंजे हुए खिलाड़ियों को आउट करते हुए हेटट्रिक बनाई तथा अपनी टीम की वापसी कराई। ततपश्चात बराट एकादस के गेंदबाजों ने लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए दीवान एकादस की जीत की राह मुश्किल कर दी। आखिर के 6 ओवरों में 46 रन का लक्ष्य बचा था। लोकेश राजपूत ( 21 रन) ने एक छक्का ओर 1 चौका जड़कर मैच में वापसी कराई। आखरी दो ओवरों में 17 रन बनाने थे। फरहान आदिल ने उन्नीसवें ओवर में मात्र 4 रन देकर सेट बल्लेबाज लोकेश ओर सुनील यादव को वापस भेज कर टीम को आखिरी ओवर में 13 रन बचाने के लिए दिए। अंतिम ओवर में योगेश तिवारी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 5 रन दिए और बराट एकादस ने काफी मशक्कत के बाद सात रनों से जीत हासिल की। परवेज़ कुरेशी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। अतुल पटेल को एक सफलता प्राप्त हुई। IMA अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे तथा IMA क्रिकेट के चैयरमेन डॉ.नीरज सेठी ने विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी। वरिष्ठ IMA सदस्य डॉ श्रीमती मंजू शंकरन ,डॉ अभिजीत मुखर्जी, डॉ नवीन चावला, डॉ व्ही डी सूर्यवंशी, डॉ ललित श्रीवास्तव, डॉ राजन गॉडविन डॉ विनय छत्तानि डॉ भरत पुनासे आदि ने खिलाड़ियों को पदक प्रदान किये। डॉ संजय नेमा और डॉ राजेश केवट ने कॉमेंट्री करते हुए पूरे मैच में समा बनाये रखा। अंत मे IMA क्रिकेट के CEO डॉ गोविंद झरिया ने सभी खिलाड़ियों को तथा आयोजकों को धन्यवाद कर आभार प्रकट किया ।
