द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर। सिहोरा सिविल अस्पताल में धीरे धीरे सारी कमियां दूर करने में लगी सिहोरा की जनता में एक कार्य सिहोरा एवम् खितौला जैन समाज ने भी अपनी भागीदारी साबित कर दी, सिहोरा अस्पताल प्रभारी के द्वारा जानकारी प्राप्त करवाने के बाद सिहोरा एवम् खितौला जैन समाज ने सिहोरा अस्पताल को विभिन्न प्रकार के शारीरिक जांच उपकरण मुहहिया कराए। जिसमे लिवर से संबंधित जांच उपकरण, ओर कोरोना से हुई फेफड़ों की छती के लिए जांच उपकरण ओर भी अन्य जांचों के उपकरण काफी मात्रा में सिहोरा अस्पताल को प्राप्त कराए गए, इन उपकरणों को समाज के पदाधिकारियों के द्वारा अस्पताल कोविड प्रभारी डॉ. आर्यन तिवारी को भेंट किया गया और भी भविष्य में और भी उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
इन भेंट किये गए उपकरणों का मूल्य 51000 रुपए था। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन से डॉ. सुनील लटियार, डॉ. सरयू पानूकर, लेब टेक्नीशियन राजेंद्र गुप्ता के साथ साथ जैन समाज से प्रकाश जैन, मुलायम जैन,मनोज जैन,अरुण जैन,अनिल जैन खितौला, अंकुर जैन , विनय जैन, संजय जैन, विमल जैन आदि उपस्थित रहे।।