द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोर। अन्नदाता किसानों को धान खरीदी में लगातार हो रही परेशानियों के निराकरण न होने को लेकर गत 14 जनवरी से भारतीय किसान यूनियन के संभागीय अध्यक्ष संतोष राय पुराना बस स्टैंड में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।

पूर्व में सौंपा गया था ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के संभागीय अध्यक्ष द्वारा गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा गया था ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि अनेक किसानों की धान की तुलाई किसी कारण बस नही हो पाई है जिसको लेकर खरीदी की तारीख बढा़ई जाए, पुनः मैसैज जल्द भेजकर धान की तौल कराई जाए, रिजेक्शन में डाली गई धान का रिजेक्शन समाप्त कर किसानों को उसका भुगतान किया जाए, खरीदी केन्द्रों में तौल की गयी धान का भुगतान तुरंत कराने सहित बारदाने की समस्या का भी निराकरण करने की मांग की है
48 घंटो ने जारी है धरना
पुराना बस स्टैंड में जारी अनिश्चित कालीन धरना लगातार 48 घंटों से जारी है, संतोष राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी किसी अधिकारी ने कोई सुध तक नहीं ली और जब तक हमारी मांगो का निराकरण नहीं होगा अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
धरने में भारतीय किसान यूनियन संभाग अध्यक्ष संतोष राय ,जिला अध्यक्ष एड.रमेश पटेल ,मंनोज पटेल सोने लाल साहू, अशवनी पटेल विवेक पटेल , इस्वरी पटेल, ओमप्रकाश पटेल,सुमित राय,अखलेश शारदानंद ,विशाली पटेल,गिरानी कुशवाहा, भारत पटेल,चंद्रजीत पटेल,संजू शुक्ला, एड.आनद पटेल,छोटे पटेल,राजेश ,विष्नु ,सम्भू राय,संतोष पटेल,वीरेंद्र, मंनोज राय, आलोक ठाकुर, सहित अनेक किसान बन्धु मौजूद है









