द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। ग्राम पंचायत दर्शनी के वॉर्ड नंबर 12 सार्वजनिक दुर्गा माता की मढिया चौराहा के पास लगे बिजली के खंबे को विगत दिनो अज्ञात वाहन द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम ग्राम पंचायत के माध्यम से विद्युत विभाग को की गई थी किंतु लगभग 15 दिन बीत जानें के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त खंभे के सम्बन्ध में कोई भी कार्यवाही नही की गई, इस चौराहे में 24 घंटे लोगों का आना जाना लगा रहता है, और बच्चे भी खेलते रहते है व ग्रामीण लोग चौपाल लगाते हैं, विद्युत विभाग के इस ढुलमुल और लापरवाही पूर्ण रवैया से साफ़ जाहिर होता है की विभाग किसी जानलेवा बडी अन्होनी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है, जनमानस के जान जोखिम को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणजन वकील पटेल, सुशील पटेल, शिव पटेल, पवन पटेल, मनीष पटेल, रोहित दाहिया, अतिशय जैन, कृष्ण कुमार, राकेश पटेल, धीरज पटेल, प्रकाश पटेल, सागर मेहरा, नितिन पटेल, विक्रांत पटेल द्वारा विधुत विभाग से तत्काल खंभा को बदलने की मांग की है।
