द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।सिहोरा- गत दिवस सिहोरा विधानसभा के कुंडम के ग्राम इमलैराजा में श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव की कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें गांजेबाजों के साथ निकली कलश यात्रा भम्रण कर कथा स्थल में सम्पन्न हुई, जिसमें जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।









