द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह ने जानकारी देते हुए बतायां की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्य कांत शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में आज 21 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति को गुुनहरू मार्ग कनाड़ी धाम हनुमान मंदिर के पास एनएच 30 रोड किनारे थैलों में गांजा लेकर खड़े हैं ऐसा लगता है कि किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर कनाड़ी धाम हनुमान मंदिर के पास रोड किनारे दो व्यक्ति हाथ में थैला लिए एवं एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लिए खड़े दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा नाम पूछने पर उप व्यक्तियों ने अपना नाम सुरेंद्र पिता रामबाबू पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी इटहा थाना बृजपुर जिला पन्ना, रवि राज पटेल पिता जयकरण पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मडैयन थाना सलैहा जिला पन्ना तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमूल जाट पिता स्वर्गीय सुभाष चंद्र जाट उम्र 48 वर्ष निवासी महर्षि अरविंद वार्ड दुर्गा मंदिर के पास कंजर मोहल्ला थाना बेलबाग जिला जबलपुर का होना बताया, एवं सुरेंद्र पटेल के थैले में तलाशी लेने पर उसके पास से 5 किलों मादक पदार्थ गांजा एवं रविराज पटेल के पिट्ठू बैग में रखा का मादक पदार्थ नीले रंग की पन्नी में रखे 5 किलो गांजा व अमूल जाट के पास से रखा नीले रंग की पन्नी में गांजा कल 4 किलो 500 ग्राम पाया गया पुलिस ने 14 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 290000 बताया जा रहा है । साथ ही पुलिस थाना सिहोरा में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त गांजा कहां से व कैसे प्राप्त किया गया है सभी से पूछताछ की जा रही है रंगे हाथ पकड़ने में निरीक्षक विपिन सिंह थाना प्रभारी सिहोरा उप निरीक्षक उपनिरीक्षक सैयद इकबाल, काइम ब्रांच की टीम के सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह अशोक मिश्रा वसीम अली नीरज तिवारी राकेश बहादुर सिंह संतोष दिक्षित मानस उपाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता अरविंद श्रीवास्तव आरक्षक ओमप्रकाश दुबे परमजीत यादव अमित रैकवार सिंटू कुमार प्रदीप पटेल मिथिलेश हंसराज हेमंत शर्मा राजेश पटेल संत कुमार शैलेंद्र सिंह राजीव सिंह की भूमिका रही
साथ ही उक्त कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
